जालौन में पेट्रोल पंप कर्मी की मौत, हत्या की आशंका—एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना
दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज जालौन — जनपद जालौन में पेट्रोल पंप कर्मी की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। बीते रोज नदीगांव थाना क्षेत्र के सदूपुरा के पास सड़क किनारे पानी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने आसपास के हालात, शव मिलने की स्थिति और संभावित साक्ष्यों की गहन जांच-पड़ताल की। साथ ही अधिकारियों को निष्पक्ष और त्वरित जांच के निर्देश दिए।
परिजनों का कहना है कि मृतक की किसी से रंजिश थी और उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंका गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं—हत्या, हादसा या अन्य कारण—को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मामले में संबंधित थाने की टीम के साथ उच्चाधिकारियों की निगरानी में जांच जारी है।