टायर फटने से शराब से लदी पिकअप हाइवे पर पलटी
– शराब लूटने को ग्रामीणों में मची होड़, वीडियो वायरल
फोटो परिचय- हाईवे पर फैली शराब की बोतलों को हटाते आबकारी विभाग के कर्मी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पास हाइवे पर पिकअप गाड़ी का टायर फटने से पलट गई। पिकअप गाड़ी में लदी अंग्रेजी, देशी और बियर की शराब की पेटी फटने से शराब हाइवे के सड़क पर फैल गई। जिसके बाद आस पास गांव के लोगों ने गाड़ी में फंसे चालक और अन्य लोगों को बाहर निकालने के बजाए शराब लुटाने में लग गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में किसी ने बनाकर वायरल कर दिया।
शराब पीने के शौकीन लोगों को जो भी शराब की बोतल हाथ लगी लेकर भाग गया। किसी तरह गाड़ी से निकलकर चालक ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जब मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे तो शराब लुटाने वाले लोग भाग गए। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर पानी से सड़क पर फैली शराब को साफ कराया और जो शराब की पेटी थी उसको दूसरी गाड़ी में लादकर आगे के लिए रवाना किया। सदर आबकारी इंस्पेक्टर रोबिन आर्य ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित गोदाम से पिकअप गाड़ी में शराब लादकर खागा क्षेत्र के सरकारी ठेका के लिए भेजा गया था। कुल कितनी शराब का नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है फिर भी करीब 20 लाख के ऊपर का शराब पिकअप गाड़ी में थी।