स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी

  विजय आशीष के साथ ताइक्वांडो टीम लखनऊ रवाना
स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
फोटो परिचय- तिलक लगाकर ताइक्वांडो खिलाड़ियों को रवाना करते किशन मेहरोत्रा।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले से ताइक्वांडो खिलाड़ियों की टीम विजय आशीष के साथ लखनऊ रवाना हो गई। प्रतियोगिता में विजय पताखा फहराकर वापस लौटने पर टीम का फिर स्वागत किया जाएगा।
शहर के ज्वालागंज स्थित रोडवेज बस स्टाप पर ताइक्वांडो एसोसिएशन आॅफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने टीम के खिलाड़ियों को तिलक लगाकर विजय आशीष के साथ लखनऊ के लिए रवाना किया। उन्होने बताया कि लखनऊ स्थित स्टेडियम में तीस व इक्तीस जनवरी को ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले से ग्यारह खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होने बताया कि बचपन स्कूल कॉलक्टरगंज से कर्णिका सिंह, दित्य पांडेय, अंजलि मिश्रा, तनुज बाजपेई, आशु मौर्य, आरव अग्रहरि, वत्सल श्रीवास्तव, सानिध्य कुमार, साक्षी चैधरी, मदर सुहाग पब्लिक स्कूल से दीक्षा सिंह, अनुज साहू, आदर्श वर्मा, कोच भारत वर्मा और शिव कुमार शामिल हैं। इस मौके पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के सचिव राजकुमार व समस्त खिलाड़ियों के अभिभावक सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *