नयी दिल्ली : PM Modi पूर्वोत्तर क्षेत्र को अवसरों की भूमि बनाने, वैश्विक तथा घरेलू निवेश को आकर्षित करने, प्रमुख हितधारकों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को यहां ‘उभरते पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे।
सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध: PM Modi
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दो दिन के शिखर सम्मेलन में मंत्रिस्तरीय सत्र, बिजनेस-टू-गवर्नमेंट सत्र, बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें, स्टार्टअप और निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार तथा केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा की गई नीति और संबंधित पहलों की प्रदर्शनियाँ आयोजित की जायेंगी।
सम्मेलन में पर्यटन और आतिथ्य, कृषि-खाद्य प्रसंस्करण और संबद्ध क्षेत्र, कपड़ा, हथकरघा और हस्तशिल्प, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी या सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएं, बुनियादी ढांचा और साजो सामान,ऊर्जा तथा मनोरंजन और खेल जैसे क्षेत्रों में निवेश पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।