डिजिटल लाइब्रेरी का कवि एवं शायर ने किया उद्घाटन, मिलेगी मदद: बंधु

   डिजिटल लाइब्रेरी का कवि एवं शायर ने किया उद्घाटन
– बोर्ड परीक्षार्थियों को अच्छे अंक लाने में मिलेगी मदद: बंधु
फोटो परिचय- (6) डिजिटल लाइब्रेरी का फीता काटकर उद्घाटन करते कवि एवं शायर शिवशरण बंधु।
हथगाम, फतेहपुर। विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण की नई व्यवस्था के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र के समीप ब्राइट फ्यूचर डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ रविवार को कवि एवं शायर शिवशरण बंधु हथगामी ने फीता काटकर किया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। लाइब्रेरी को नगर के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। कहा कि इससे न केवल बोर्ड परीक्षा में छात्र एवं छात्राओं को अच्छे अंक लाने में मदद मिलेगी बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
वातानुकूलित, वाई-फाई सुविधा निःशुल्क पुस्तकों के साथ ब्राइट फ्यूचर डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ रविवार को फीता काटकर कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने किया। शिवम सिंह के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ने वालों के लिए शांत वातावरण, एसी, वाईफाई, अलग-अलग बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ एक माह तक के शुल्क को आधा कर दिया गया है। इस मौके पर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम, जगदीश मौर्य, प्रधान इकबाल सिंह, सत्यम सिंह, धीरेंद्र मौर्य, रोशन सिंह, रियाज अहमद, रईस अहमद, जगरूप प्रसाद, मनोज कुमार, लवकुश सिंह, भूपेंद्र सिंह, मोहित कुमार, धनश्याम गुप्ता, बॉबी यादव, सत्यम कुमार, शुभम गुप्ता, उमेश सिंह, देवेंद्र मयूर सिंह, छोटू यादव, इंद्रेश कुमार, सुधीर सिंह, रामेश्वर, अतुल सिंह, अभिमन्यु सिंह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई का शांत वातावरण मिलेगा। शिक्षा का माहौल बनेगा। बोर्ड की परीक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी। खान सर, ओझा सर, दिव्य कीर्ति जैसे टॉप मोस्ट टीचर ऑनलाइन शिक्षण देंगे। इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि यह नगर के लिए उपलब्धि है कि बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए डिजिटल व्यवस्था की गई है। उन्होंने एसी से लेकर वाईफाई की सुविधा के लिए प्रोपराइटर को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *