अटल काव्यांजलि कवि सम्मेलन में कवियों का सम्मान, जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित “अटल काव्यांजलि” अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में साहित्य और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष भरुआ सुमेरपुर धीरेंद्र शिवहरे एवं कुरारा नगर अध्यक्ष आशीष पालीवाल की गरिमामयी उपस्थिति में मंचासीन कवियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील पाठक, जिला प्रतिनिधि गीता ओमरे सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कवियों की सराहना करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी न केवल महान राजनेता थे, बल्कि हिंदी साहित्य के अप्रतिम कवि भी थे, जिनकी कविताएं आज भी देश को दिशा देने का कार्य करती हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने कविताओं का भरपूर आनंद लिया और आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा की। सम्मेलन ने साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रभावना को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।
