पटाखा मंडी अग्निकांड को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

       पटाखा मंडी अग्निकांड को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
– एएसपी ने एमजी कालेज में लगी मंडी का किया निरीक्षण
– पटाखा मंडी में अग्निकांड से हुआ करोड़ों का नुकसान
फोटो परिचय- एमजी कालेज की पटाखा मंडी में निरीक्षण करते एएसपी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गत रविवार को शहर के शान्तीनगर स्थित एमजी कालेज के ग्राउंड में लगी पटाखा मंडी में हुए अग्निकांड को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है। पटाखा मंडी में दोबारा दुकानदारों ने दुकाने लगाई हैं। जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बताते चलें कि एमजी कालेज के ग्राउण्ड में लगी पटाखा मंडी में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी। जिससे परिसर में लगी लगभग सत्तर दुकाने जलकर खाक हो गई थी। इतना ही नहीं परिसर में खड़ी बाइकें भी जलकर स्वाहा हो गई थी। इस अग्निकाण्ड में दुकानदारों को करोड़ो का नुकसान हुआ था। अग्निकाण्ड के पश्चात डीएम, एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। दीपावली त्योहार को लेकर दुकानदारों ने पुनः दुकानों को सजाने का काम रात में किया। सोमवार की सुबह से पटाखा मंडी फिर गुलहार तो हुई लेकिन ज्यादा संख्या में खरीदार नहीं पहुंचे। पटाखा मंडी की सुरक्षा को लेकर दमकल की गाड़ियों समेत अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। सतर्कता को लेकर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह ने पटाखा मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पटाखा कारोबारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि पटाखा मंडी में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होने कल हुई घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होने कहा कि सुरक्षा का सूक्ष्मता व गहनता से जायजा लिया गया है। विक्रेताओं को आग से सुरक्षा मानकों का पालन सहित लाइसेंस की शर्तों व नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *