पुलिस की फिर बड़ी कार्यवाई, पुलिस कर्मी को घायल करने वाला एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

     पुलिस की फिर बड़ी कार्यवाई

पुलिस कर्मी को घायल करने वाला एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसपी दीक्षा शर्मा के निर्देशन में गठित टीम पर फायरिंग, जबाब में चलाया लंगड़ा ऑपरेशन

आरोपित अभियुक्त के पैर में लगी गोली

संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर — पुलिस ने पुलिस कर्मी को मारपीट करने लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में बड़ी कार्यवाई की है, जनपदीय पुलिस ने मामले में वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को लगड़ा ऑपरेशन चला गिरफ्तार किया।दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी है।।

वी0/ओ0- मामला जनपद हमीरपुर के मुख्यालय के कुरारा थाना क्षेत्र का है, जहाँ पर विगत दिवसो पूर्व महिला के साथ मारपीट की शिकायत पर पहुँची पुलिस पर पथराव और पुलिस कर्मी को बंधक बना जान से मारने तथा लूट की नियत से लाठी डंडों और धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर , उपनिरीक्षक की पिस्टल मैगजीन भी छीन ली थी, घटना की सूचना पर भारी संख्या में पहुँचे पुलिस प्रशासन ने दबंगो के कब्जे से मुक्त करा जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी हालत गंभीर होने पर हैलट कानपुर रेफर कर 19 व अन्य दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था,जिसको लेकर पूर्व में पुलिस ने घटना से संबंधित दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था,आज फिर आरोपित एक अभियुक्त की सूचना मिलने पर पुलिस टीम एक्सन मूट में आई और जनपद के मिश्री पुर के पास अकौना मोड़ पर जंगल मे पहुँच घेरा बंदी की,पुलिस को देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की ,जिसके जबाब में पुलिस टीम ने लगड़ा ऑपरेशन चलाया और अभियुक्त दुर्गा प्रसाद निसाद के घुटने में गोली लगने घायल हो गया,जिसे पुलिस ने दबोच कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उसके कब्जे से छीनी गयी सर्विस पिस्टल मैगजीन सहित बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *