पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रुट डाइवर्जन व जिला बार्डर पर पुलिस चौकन्ना
👉 डलमऊ चौराहे पर पुल से उतरते ही हुसैनगंज पुलिस अलर्ट
👉 आने वाली प्रत्येक गाड़ियों की चेकिंग के सात पूरी जानकारी लेती है पुलिस
👉 थाना हुसैगंज प्रभारी,, मैं हमराह के स्वयं सघन जांच करते दिखे
👉 क्षेत्रीय पुलिस के साथ भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवान की उपस्थित एलर्ट।
ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर – 13 जनवरी से प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। 144 वर्षों में पहली बार यह अद्भुत संयोग बना है जब महाकुंभ अमृत स्नान के शुभ अवसर पर है। गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करेंगे। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्य जिलों से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क सुरक्षा और यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा न उत्पन्न होने को लेकर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा उपलब्ध कराया जाना पहली प्रार्थमिकता बतायी।
डलमऊ बार्डर पर सुरक्षा और किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने वाले तत्वों के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार दिखा जिसमे भारतीय सेना ( आईटीबीटी ) सेना के जवान के साथ थाना हुसैगंज पुलिस में थाना प्रभारी सतपाल सिंह के साथ मैं हमराही उप निरीक्षक. शिवबाबू मिश्रा, हरिकेश रॉय, कांस्टेबल रावेंद्र सिंह, का. विपिन, महिला का.कृष्णा देवी, पीआरडी धर्मा देवी, होमगार्ड. सुरेश यादव मोती, सुमेर आदि ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे – अज़रा न्यूज़