पुलिस नहीं लगा पा रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश

  पुलिस नहीं लगा पा रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। पुलिस भले ही दावा क्यों न कर रही हो कि थाना क्षेत्र में चोरी, छिनैती, लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे है लेकिन हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। चोरों ने एक के बाद एक थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जो कि पुलिस के सामने एक सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो चुकी है।


थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर गांव में चोरों ने एक देशी शराब की दुकान को अपना शिकार बना डाला है। शनिवार की रात्रि को चोरों ने देशी शराब की दुकान की छत में सेंधमारी कर दुकान के नीचे उतर गए और दुकान में रखे नगदी 7500 रुपए व दो पेटी तीस पौवा देशी शराब जिसकी कुल कीमत 10200 रुपए लेकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित सेल्समैन रामशरण मौर्य की माने तो सुबह लगभग 7.50 बजे जब वह अपनी दुकान में साफ सफाई करने के लिए दुकान का शटर उठाकर अंदर गया तो देखा कि दुकान का सारा सामान इधर उधर पड़ा हुआ था। पैसे का गोल्लख भी खुला हुआ पड़ा था। इतना ही नहीं छत का एक हिस्सा भी खुदा हुआ था। जिससे चोर नीचे उतर कर आए और दुकान से नगदी 7500 रुपए व दो पेटी तीस पौवा देशी शराब लेकर फरार हो गए। वहीं हमने इसकी सूचना डायल 112 को दी।

  युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर मजरे मथुरापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां हालत ठीक न होने पर चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किशुनपुर मजरे मथुरापुर निवासी राजेश कुमार के पुत्र दिलीप उर्फ रामनरेश ने संदिग्ध अवस्था में शनिवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहंुचे। जहां हालत ठीक न होने पर चिकित्सक ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतक की शादी तीन फरवरी 2024 को हुई थी। पत्नी शुषमा का रो-रोकर बुरा हाल है।

संदिग्ध हालत में महिला की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार रामपुर थरियांव निवासी राम विलास की पत्नी कृष्णा देवी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतका के देवर सूरज सिंह उर्फ दुर्गेश ने बताया कि भाभी का मायका हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव था। शादी नौ वर्ष पूर्व हुई थी। अचानक भाभी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 युवक ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के गोसाई मजरे महिचा मंदिर गांव में युवक ने तालाब में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गोसाई मजरे महिचा मंदिर निवासी चंद्रपाल लोधी का 40 वर्षीय पुत्र विजय बहादुर गांव में स्थित तालाब के समीप अपने हाथ में ईंट लेकर खुद के हाथ पैरों को नुकसान पहुंचा रहा था। ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उसको बचाने गए तो उसने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। जिसका आगरा में इलाज चल रहा था।

चलती ट्रेन में चढ़ते समय अधेड़ गिरकर घायल
फतेहपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ते समय अधेड़ गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रेल बाजार मोहल्ला गुरुद्वारा वाली गली मकान नंबर 305 निवासी स्वर्गीय राम गोपाल का 55 वर्षीय पुत्र राम किशोर पटेल आज सुबह प्रयागराज जाने के लिए घर से निकला। जब वह स्टेशन पहुंचा तो ट्रेन अपने प्लेटफार्म से आगे बढ़ चुकी थी। तभी वह दौड़ते हुए ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी आरपीएफ व परिजनों को हुई को हुई तो तुरंत मौजे पर पहुंचकर उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

  महिला को ज़हरीले सांप ने काटा, भर्ती
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में महिला अपने घर में घरेलू काम कर रही थी। तभी उसको वही छिपे हुए सांप ने काट लिया। सांप काटने की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी रामकेश पटेल की 40 वर्षीय पत्नी सन्नो देवी घर में घरेलू काम कर रही थी। तभी वहां छिपे हुए सांप ने उसको काट लिया सांप काटने की बात उसने अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजनों ने फोन कर घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

 खौलते दूध के भागौने में गिरा मासूम झुलसा
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ले के चौधराना में घर में खेल रहा मासूम खौल रहे दूध के भागौने पर गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ले के चौधरान निवासी जुल्फेकार अहमद का 4 वर्षीय पुत्र मो० एज़ान आज सुबह अपने घर में खेल रहा था। तभी खेलते समय खौल रहे दूध के भागौने पर गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *