पुलिस व गौतस्करों में मुठभेड़, दो आरोपी घायल

   पुलिस व गौतस्करों में मुठभेड़, दो आरोपी घायल
फोटो परिचय- घायल गौतस्कर को उठाकर ले जाती पुलिस।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नाज भट्ठे के पास गौकशी की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर घोष थाने के प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी और हथगांव थाना के प्रभारी वृंदावन राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों की चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन पुलिस के आदेश को नजरंदाज करते हुए, आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से महफूज उर्फ कल्लू (44) व महमूद हसन (42) नामक तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर तुरंत इलाज के लिए हथगांव सीएचसी में भर्ती कराया है। मौके से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक, एक जिन्दा गोवंश और गौकशी के औजार बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि महफूज उर्फ कल्लू थाना खखरेरू का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि महमूद हसन के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और गौकशी के कई मामलों में वांछित थे। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *