अंतर्जनपदीय शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा
– जिले समेत अन्य जनपदों में अभियुक्त पर दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक मुकदमे
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में अंतर्जनपदीय शातिर चोर।
मो. ज़र्रेयाब खान -फतेहपुर। बकेवर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर नहर पुलिया के समीप से शुक्रवार की सुबह एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध जिले समेत अन्य जनपदों के थानों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दूधनाथ पाल अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर नहर पुलिया के समीप खड़े अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम जब्बार पुत्र रज्जाक निवासी एम ब्लाक नया पुरवा किदवई नगर थाना जूही जनपद कानपुर बताया। पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। एसआई ने बताया कि पकड़ा गया जब्बार शातिर किस्म का चोर है। उसके खिलाफ जिले समेत कानपुर नगर व उन्नाव जनपद के थानों पर लगभग पंद्रह मुकदमें पंजीकृत हैं। जिनमें वह वांछित चल रहा था। उसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। उन्होने बताया कि अभियुक्त गिरोह बनाकर आसपास के जनपदो में रात्रि में बारिश के मौसम व समय के अनुसार खराब रोड का फायदा उठाकर ट्रकों के ऊपर से रस्सा काटकर माल चोरी करता था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय, कांस्टेबल आलोक यादव, अजीत कुमार यादव शामिल रहे।