पुलिस ने बुजुर्गों के साथ मनाई दिवाली
फोटो परिचय- वृद्धाश्रम में मिठाइयां, फल व उपहार वितरित करतीं पुलिस कर्मी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। कोतवाली प्रभारी ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मिठाइयां, फल एवं उपहार देकर दीपावली पर्व मनाया। वृद्धाश्रम में मौजूद सभी बुजुर्गों के झुककर पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मोम सा दिल है मेरा, हर धड़कन में घर है मेरा! दबे कुचले मासूमों के दिलों में काफी हूं, हां मैं खाकी हूं!!
नगर के पूर्वी बाईपास स्थित सहारा ओल्ड वृद्धाश्रम में जाकर दीवाली की खुशियां साझा किया। हम घर से दूर पर अपनो के करीब हैं का एहसास बुजुर्गों को दिलाया। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बुजुर्गों से मिलकर हाल लिया। इस मौके पर महिला दरोगा रजनी वर्मा, बंटी, कस्बा इंचार्ज सत्य प्रकाश पाठक, विन्देश्व गिरि मौजूद रहे।