दो शातिरों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक घायल
– तमंचा, कारतूस, बाइक व नगदी बरामद
फोटो परिचय- घटनास्थल का निरीक्षण करते सीओ।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ललौली थाना पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम कोर्राकनक गांव के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर भागने लगे और बालू के ढेर में फिसलकर गिर गए। अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक अभियुक्त घायल हो गया। जबकि दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक व नगदी बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि ललौली थाना पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम कोर्राकनक गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो तेजी से गाड़ी मोड़कर भागने लगे और आगे जाकर बालू के ढेर में फिसलकर गिर गए। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को घेर लिया। अपने आपको घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की फायरिंग में अभियुक्त शुभम पटेल उर्फ आशीष पुत्र जगमोहन पटेल निवासी खदरा थाना औंग के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त अखिलेश कुमार यादव पुत्र रामशंकर निवासी बिसौली थानाबकेवर को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। घायल अभियुक्त को सीएचसी गाजीपुर इलाज के लिए भेजा। अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक मोटरसाइकिल व 1450 रूपए नगद बरामद किए। एएसपी ने बताया कि ललौली थाने पर मु0अ0सं0 127/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि घायल अपराधी शुभम पटेल थाना औंग का मजरिया शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर है। इनकी गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली इंटेलिजेंस विंग टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी, कांस्टेबल पवन चैधरी, राजकुमार, प्रमोद कुमार, विकास कुमार के अलावा ललौली थाना पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक शशिभान, मो0 सलीम खान, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार पाल, कौशल यादव, अशोक पटेल, प्रदीप कुमार यादव, धर्मराज सिंह भी शामिल रहे।
पुलिस की हुई मुठभेड़, एक घायल तमंचा, कारतूस, बाइक व नगदी बरामद
