दो शातिरों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल,उपकरण बरामद

  दो शातिरों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल
तमंचा, कारतूस, बाइक समेत चोरी करने के उपकरण बरामद
फोटो परिचय- घटनास्थल का निरीक्षण करते बिंदकी सीओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। कल्यानपुर थाना पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर रात महरहा पुलिया बसावन खेड़ा मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे और कच्चे रास्ते पर फिसलकर गिर गए। पुलिस ने अपने आपको घिरता देख शातिरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक शातिर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। घायल का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कल्यानपुर थाना पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम महरहा पुलिया बसावन खेडा मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक अपाचे मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति बिंदकी रोड से आते दिखाई दिये। संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया तो तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर महरा पुलिया बसावन खेडा मोड़ से लगभग 200 कदम पहले दाहिनें तरफ कच्चे रास्ते (चकरोड़) पर भागने का प्रयास किया। कच्चे रास्ते पर फिसल कर बाइक सहित गिर गए। अपने आपको घिरता देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की फायरिंग में अभियुक्त गोलू उर्फ राजकुमार पुत्र रामसंजीवन रैदास निवासी नारायणपुर थाना चकेरी जिला कानपुर नगर के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे अभियुक्त रामसंजीवन पुत्र कन्हइयालाल उर्फ कन्हई निवासी नारायणपुर स्टेट के सामने कच्ची बस्ती थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर को दौडा कर हिरासत में लिया गया। घायल अभियुक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी बिंदकी ले जाया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी तमंचा, तीन खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, एक प्लास, एक पेंचकस, एक अपाचे मोटर साइकिल व 500 रुपये नगद बरामद किये गये। स्थानीय थाना कल्यानपुर पर मु0अ0सं0 06/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम इंटेलिजेंस विंग में निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी, कांस्टेबल विकास कुमार, रामकुमार, राजकुमार के अलावा कल्यानपुर थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अभिषेक यादव, उपदेश कुमार, सुमित तिवारी, हेड कांस्टेबल विजेंद्र कुमार, कांस्टेबल शिव सिंह, अनिल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *