पुलिस ने दस अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

पुलिस ने दस अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर अपना शिकंजा कस रही है। हुसैनगंज, बकेवर, गाजीपुर, खखरेरू, हथगाम, औंग, चांदपुर व किशनपुर पुलिस ने दस अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इन सभी अपराधियों पर जनपद के विभिन्न थानों पर 64 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
हुसैनगंज थाने पर दर्ज मुकदमों से संबंधित अभियुक्त मो0 राज पुत्र राजू बेहना निवासी जमरावां थाना हुसैनगंज, मो0 आरिफ पुत्र मो0 कामिल निवासी छेउका, बकेवर थाना पुलिस ने जगराम उर्फ जगन्ना पुत्र रामपाल यादव निवासी जरारा, गाजीपुर पुलिस ने अभियुक्त आदर्श सिंह उर्फ वासू पुत्र आदित्य कुमार सिंह निवासी अयाह शाह थाना गाजीपुर, खखरेरू पुलिस ने अभियुक्त हशमत अली पुत्र पिताम्बर निवासी कुड़ी, हथगाम थाना पुलिस ने अभियुक्त कसीम कुरैशी पुत्र स्व0 लल्लन कुरैशी निवासी गौरा थाना हथगाम, औंग पुलिस ने अभियुक्त शुभम उर्फ आशीष पटेल पुत्र जगमोहन पटेल निवासी खदरा थाना औंग, चांदपुर पुलिस ने अभियुक्त रहीम खान पुत्र अली हुसैन निवासी गौरा औरा थाना चांदपुर व किशनपुर पुलिस ने अभियुक्त चंदन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी दसईपुर व अजय रैदास पुत्र राम किशोर निवासी दसईपुर थाना हुसैनगंज की हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि यह सभी अपराधी लूट, डकैती, गोवध व शराब माफिया से संबंधित हैं। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में लगभग 64 से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। उन्होने बताया कि आगे भी अपराधियों पर पुलिस का हंटर चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *