थाना मुस्करा पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ आरोपी को धर दबोचा

    थाना मुस्करा पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ आरोपी को धर दबोचा
रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर– पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान में थाना मुस्करा पुलिस ने रामप्रकाश रैकवार (24) को बण्डव-मुस्करा मार्ग से 01 तमंचा 12 बोर और 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड:
धारा 3/25 आयुध अधिनियम
धारा 305/317(2)/231(4)
बरामदगी: 01 तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तारी टीम: उ0नि0 रामशिरोमणि, का0 विश्वनाथ प्रताप सिंह, का0 प्रसून पाण्डेय
थाना स्थानीय में दर्ज: मु0अ0सं0 10/2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *