ताइक्वांडो कप चैंपियनशिप के पोस्टर का हुआ विमोचन
– दो नवंबर को सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में होगी प्रतियोगिता
फोटो परिचय- चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन करते पदाधिकारी। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर की बैठक नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में प्रथम फतेहपुर ताइक्वांडो कप चैंपियनशिप का पोस्टर विमोचन किया। जो कि दो नवंबर को प्रथम फतेहपुर ताइक्वांडो कप चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है।
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल नियर जीटी रोड में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न जनपदों के लगभग 200 ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदर्शित कर मेडल जीत सकेंगे। ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन करते हुए अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा ताइक्वांडो ओपन चैम्पियनशिप कला के हुनर को निखारने व खिलाड़ी को उत्साहित करने का नियति जरिया है। जिसे प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित किया जा रहा है। ताकि सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को एक मंच पर अवसर की प्राप्ति हो। बैठक में उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, सचिव राजकुमार, सहसचिव शिवकुमार, सहसचिव भारत वर्मा, सदस्य तनुज बाजपेई, मनीषा राजपूत, रिचा राजपूत, आदित्य सिंह कोच उपस्थित रहे।