सोशल मीडिया में रील डालना एक युवक को महंगा पड़ रहा, जान-माल की धमकी

सोशल मीडिया में रील डालने पर मिल रही जान-माल की धमकी
– पीड़ित ने डीएम समेत सीएम से लगाई न्याय की गुहार
फोटो परिचय-  पीड़ित गुलाम हसमत रजा।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सोशल मीडिया में रील डालना एक युवक को महंगा पड़ रहा है। प्रधान पुत्र व गैंगेस्टर आरोपी रील डालने वाले को जान-माल की बराबर धममियां दे रहा है। जिस पर पीड़ित युवक ने डीएम समेत मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र सौंपकर सुरक्षा की गुहार के साथ-साथ गैंगेस्टर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में गुलाम हसमत रजा पुत्र स्व0 गुलाम हैदर निवासी आबूनगर ने बताया कि चार अप्रैल को रात्रि दस बजे उसके मोबाइल पर जरिए वाट्सएप गैंगेस्टर आरोपी मोईन खां पुत्र इफ्तेखार खां उर्फ हाजी माडल निवासी ग्राम सनगांव थाना कोतवाली ने काल किया था। फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। गैंगेस्टर आरोपी ने कहा कि अगर सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की रील या फोटो पोस्ट किया तो जान से मार देंगे। इसके पूर्व भी उसको विपक्षी ने कई बार धमकियां दी हैं। बार-बार कहा जाता है कि उसे कोई बचा नहीं पाएगा। शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। लगातार मिल रही धमकियों से उसके परिवार में डर का माहौल बना है। पीड़ित गुलाम का कहना है कि मोईन खां हिस्ट्रीशीटर गैंगेस्टर आरोपी है। जिसके विरूद्ध हाल ही में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सम्पत्ति, गाड़ियां कुर्क की हैं। यदि उसके साथ कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार मोईन खां होगा। पीड़ित ने डीएम समेत सीएम से जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *