इंडो-नेपाल इंटरनेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में प्रतीक ने गाड़ा झंडा
इंडो-नेपाल इंटरनेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में प्रतीक ने गाड़ा झंडा
इंडो-नेपाल इंटरनेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में प्रतीक ने गाड़ा झंडा
– सेल्वर मेडल प्राप्त कर बढ़ाया जिले, प्रदेश व देश का नाम
फोटो परिचय- सिल्वर मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर प्रतीक को सम्मानित करते आयोजक।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। देवमई विकास खंड के मिराई गांव के युवा खिलाडी ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। कहते हैं कि होनहार विरवान के होत चीकने पात कुछ इसी बात को चरितार्थ करते हुए प्रतीक सिंह ने जनपद का नाम रोशन कर गौरव बढाया।
देवमई विकास खंड के अंतर्गत मिराई गांव के रहने वाले रविनेश कुमार सिंह के पुत्र प्रतीक सिंह ने नेशनल स्पोर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में गोला फेंक के सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतीक सिंह ने अपने गांव के साथ-साथ अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। प्रतीक के शिक्षक सूर्य कुमार बाजपेई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लड़का पहले से ही स्पोर्ट मे रुचि रखता था और अव्वल आता रहा है। प्रतीक सिंह ने हाईस्कूल विकास विद्या मंदिर जहानाबाद व इंटरमीडिएट औंग कस्बे के जनक दुलारी इंटर कालेज से करने के बाद कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन से स्नातक की पढ़ाई शुरू की। प्रतीक ने बताया कि इस मुकाम में पहुंचने मे सबसे बड़ा योगदान माता-पिता, गुरु के अलावा गणेश मेमोरियल ट्रस्ट के शरद शर्मा व पावर गेट कंपनी का है। बताया कि इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड आदि देशों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता 27 मई से 30 मई तक चली। प्रतीक के पिता ने बताया कि वह स्टर्न रेलवे वंदे भारत प्रोजेक्ट में कार्यरत है। उनके दो पुत्र प्रतीक व निखिल हैं। इससे पहले जिले में योगा प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल, स्टेट लेवल में दो बार गोल्ड मेडलिस्ट, नेशनल लेवल में गोला फेक में एक बार व एक बार योगा मंे गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।