अदा, अंदाज़ व आवाज के ऑडीशन की तैयारियां तेज, विद्यालय में होगा आडीशन

    अदा, अंदाज़ व आवाज के ऑडीशन की तैयारियां तेज
– नौ नवंबर को आईटीआई रोड स्थित एक विद्यालय में होगा आडीशन
फोटो परिचय-  बैठक कर आडीशन की तैयारियां करते आयोजक।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हुनर-ए-हिंद अदा, अंदाज़ और आवाज़ के ऑडीशन की तैयारियों को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के साथ नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में फतेहपुर में होने वाले हुनर-ए-हिंद शो के ऑडीशन को लेकर मुंबई से उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर्स विष्णु दयाल श्रीवास्तव, शिवम त्रिपाठी, जय मिश्रा एवं अनिल त्रिपाठी ने बताया कि शहर के प्रतिभाशाली बच्चों एवं युवाओं के हुनर को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देने हेतु नौ नवंबर के कार्यक्रम के अंतर्गत हुनर-ए-हिंद अदा, अंदाज़ और आवाज़ के ऑडीशन नौ नवम्बर को वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल आई.टी.आई. रोड में आयोजित किया जाएगा। ऑडिशन प्रातः दस बजे से सायं पांच बजे तक चलेगा। सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग एवं इंस्ट्रुमेंटल सहित विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं। कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जो हुनर-ए-हिंद के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर उपलब्ध हैं। नेक्स्ट एक्सटेप एंटरटेनमेंट मुंबई द्वारा प्रस्तुत यह शो भारत के उभरते कलाकारों को एक बड़ा मंच प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *