राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न न्यायिक अधिकारियों को दिए निर्देश

      राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न — न्यायिक अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन जालौन-उरई, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने हेतु विगत दिवस माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विरजेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में, नोडल अधिकारी/अपर जिला न्यायाधीश श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी के विश्राम कक्ष में उनकी अध्यक्षता में जिला दीवानी न्यायालय सभागार में समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

इस सम्बन्ध में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारूल पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, नोडल अधिकारी/अपर जिला न्यायाधीश श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड (एनजेडीजी) पर दर्ज मामलों को ही इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु सूचीबद्ध किया जाएगा। इस हेतु सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में से उपयुक्त मामलों को तत्काल चिन्हित करें तथा संबंधित पक्षकारों को शीघ्र सूचित कर नोटिस/सम्मन की समयबद्ध तामीला सुनिश्चित कराएं, ताकि अधिक से अधिक वादकारीगण लोक अदालत में प्रतिभाग कर सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर देखने में आता है कि न्यायालय से भेजे गए नोटिस/सम्मन या तो विलम्ब से प्रेषित होते हैं अथवा उनकी तामीला समय पर नहीं हो पाती, जिसके कारण वादकारी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पाते और निस्तारण की संख्या प्रभावित होती है। अतः सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे इस प्रक्रिया की स्वयं मॉनिटरिंग करें और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराएँ। साथ ही, वादकारियों को सुलह-समझौते के लिए प्रेरित कर अधिकाधिक मामलों के निस्तारण पर जोर देने की बात कही गई।

बैठक में अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश डॉ० अवनीश कुमार, श्री भारतेन्द्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अभिशेक खरे, सिविल जज (सी०डि०) श्री अर्पित सिंह, अपर सिविल जज श्रीमती शम्भवी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रत्यूश प्रकाश, अपर सिविल जज (जू०डि०) श्रीमती अंकिता सिंह, सिविल जज (जू०डि०) कालपी श्री अभिषेक चौधरी, सिविल जज (जू०डि०) जालौन श्री जावेद खान, सिविल जज (जू०डि०) कोंच श्री मु० फरहान, सिविल जज (जू०डि०) श्री अनुरूद्ध सिंह, सुश्री शैलजा, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय माधौगढ़ श्री विनय कुमार चाहर एवं विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री सैयद अली मेहदी आबिदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *