विद्यालयों को बंद किए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ नाराज
विद्यालयों को बंद किए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ नाराज
विद्यालयों को बंद किए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ नाराज
– तेलियानी ब्लाक इकाई ने सदर विधायक को दिया ज्ञापन
फोटो परिचय- सदर विधायक के पुत्र को ज्ञापन सौंपते तेलियानी ब्लाक इकाई के पदाधिकारी। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रदेश सरकार द्वारा कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी का इजहार किया। तेलियानी ब्लाक इकाई व नगर इकाई के पदाधिकारियों ने सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी के पुत्र को ज्ञापन सौंपकर आदेश को निरस्त करने की मांग की।
तेलियानी ब्लाक इकाई के अध्यक्ष लाल देवेन्द्र प्रताप सिंह व नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की अगुवई में पदाधिकारी सदर विधायक के आवास पहुंचे। जहां उनके प्रतिनिधि पुत्र राहुल लोधी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं सौ से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरल्पस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग बीस हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए हैं। मर्जर प्रक्रिया से छात्रों को दूरी अधिक तय कर विद्यालय जाना पड़ेगा। वहीं हजारों रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। मांग किया कि सरकार इस आदेश को तत्काल निरस्त करे। इस मौके पर मनोज प्रकाश, धर्मेन्द्र उत्तम, विमलेश पाल, रितेश पटेल, अजय गुप्ता, बृज किशोर, मनोज प्रताप, मनोज प्रकाश, अरूण गौतम, गोरेलाल, अरविन्द शुक्ला, विपिन बिहारी भी मौजूद रहे।