प्राइवेट स्कूलों पर मनमानी फीस लेने का आरोप, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

  प्राइवेट स्कूलों पर मनमानी फीस लेने का आरोप
युवा विकास समिति ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। युवा विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट स्कूलों पर मनमानी फीस वसूलने का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम सर्वेश गौड़ को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि जिले के प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं। लेट होने पर जुर्माना भी वसूला जाता है। निजी विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रवेश, ट्यूशन, विकास सहित अन्य शुल्क में 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी की गई है। प्रवेश, बिल्ंिडग, खेल, पानी, बिजली, चिकित्सा, ट्यूशन फीस के नाम पर नामांकन के समय ही मनमाना वसूली होती है। री-एडमिशन के नाम पर भी पैसा लिया जा रहा है। बच्चों का प्रवेश शुल्क, कापी, किताब, ड्रेस खरीदने में अभिभावक त्राहिमाम कर रहे हैं। यहां तक कि जेनरेटर शुल्क के नाम पर ली जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। जिला प्रशासन भी इस पर मौन है। जिससे नगर के दर्जनों नामी निजी विद्यालयों पर न तो किसी तरह का सरकारी अंकुश है और न ही किसी तरह का दबाव है। परिणाम हैं कि निजी विद्यालय के संचालक अपनी मर्जी फीस तय करते हैं और अभिभावकों से वसूलते हैं। हर निजी विद्यालय का अपना-अपना फीस है। इस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं दिखता है। जहां तक फीस की बात है तो हर स्कूल में अपने-अपने तरीके से फीस निर्धारित है। कुछ विद्यालयों में केजी से कक्षा आठ तक के लिए 1500 से 1700 रुपये महीना निर्धारित है, तो 8 से ऊपर कक्षा के लिए 1800 से 2200 रुपये तक है। इसके अलावा कम्प्यूटर, परिवहन, बिजली आदि के नाम पर भी राशि वसूली जाती है। बिजली के नाम पर 1500 से 2000 तक, आईटी चार्जेस 600, मेंटेनेंस के नाम पर 5000 रुपये वसूल किए जाते हैं। जल्द जिला प्रशासन ऐसी नमी विद्यालयों पर कार्यवाही नहीं करता तो संगठन आंदोलन के लिए तैयार है। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, आफताब, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, अवधेश शुक्ला, आनंद अवस्थी, ऋषि बाजपेई, नवल किशोर मिश्रा, दिनेश पाल, आलोक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *