पेंशनरों की समस्याओं पर हुई चर्चा,सेवानिवृत्त प्राथमिक कल्याण परिषद की हुई बैठक

  सेवानिवृत्त प्राथमिक कल्याण परिषद की हुई बैठक
– पेंशनरों की समस्याओं पर हुई चर्चा
फोटो परिचय-  बैठक करते सेवानिवृत्त प्राथमिक कल्याण परिषद के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की महात्मा गांधी जूनियर हाईस्कूल परिसर में ऐरायां अध्यक्ष शिवमोहन सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें एजेंडा के अनुसार संगठन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि रेस्टोरेशन आफ पेंशन के संबंध में जो रिटें दायर हुई हैं उनके निर्णय की प्रतीक्षा की जाए। ग्रेच्युटी के संबंध में निर्णय लिया गया कि प्रथम विभाग या सरकार को संगठन की ओर से प्रार्थना पत्र दिए जाएं यथोचित प्रतीक्षा बाद कोई उचित निर्णय लिया जाए। तीन प्रतिशत नोशनल वेतन वृद्धि की समीक्षा के उपरांत ज्ञात हुआ कि जनपद स्तर पर कार्य संतोषजनक है। विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि लगभग तेरह विकास खण्डों में से दस विकास खण्डों के प्रपत्र जांच की स्थिति में पहुंच चुके है। पेंशनर समस्याओं के समाधान के प्रति विभाग का रूख संतोषजनक नहीं बताया। संगठन के खाता संचालन की स्थिति पर निर्णय लिया कि अध्यक्ष की सहमति से खाता को जीवित कराया जाए। बैठक में रामसागर पाल, रामकृपाल यादव, कमरूल हसन जिलानी, मूलचन्द्र सैनी, रामस्वरूप यादव, रामविशाल गुप्ता, रामराज वर्मा, नजमुद्दीन अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *