मनोज साहू के नेतृत्व में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठी समस्याएं

  व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठी समस्याएं
– कालिकन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किए जाने की मांग
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर — व्यपारियों की सुविधाएं और दिक्कत को लेकर उत्तम उद्योग वयापार मण्डल सदैव सक्रिय व किर्याशील दिखा। जिलाध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में व्यापारियों की छोटी और बड़ी समस्याओं को लेकर गंभीरता से दूर कराने हेतु सक्षम अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी और दूर कराने की सम्भव प्रयासरत रहे इसी कड़ी में आज

पुलिस लाइन के सभागार में सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आहूत की गई। बैठक में विगत समस्याओं में चर्चा के उपरांत उत्तम उद्योग व्यापार मंडल ने शहर के बाकरगंज से ज्वालागंज के मध्य नाला निर्माण से धूल मिट्टी के सड़क पर एकत्रीकरण के कारण दुर्घटनाओं की संभावना पर चिंता व्यक्त की।
जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने शहर के कालिकन मंदिर के आस-पास टप्पेबाजों एवं नशेड़ियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए कालिकन मंदिर में चोरी की खुलासे की मांग की। चलती गाड़ियों के चालन पर आपत्ति दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा गाजीपुर सर्राफा लूटकांड का पर्दाफाश करने पर उत्तम उद्योग व्यापार मंडल ने टीम को बधाई दी। सीओ सिटी ने समस्त समस्याओं का निराकरण ससमय कराने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, प्रेमदत्त उमराव, श्रवण कुमार दीक्षित, जय किशन, उस्मान खान, प्रशांत सिंह चैहान, अनिल महाजन, शिवम त्रिवेदी, अरविंद कुमार गुप्ता सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *