फसल बीमा योजना खरीफ का प्रचार वाहन रवाना
– ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों के मध्य योजना का होगा प्रचार-प्रसार
फोटो परिचय- प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते जिला कृषि रक्षा अधिकारी।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। उप कृषि निदेशक सत्येन्द सिंह व भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम विकसित कृषि संकल्प जिला कृषि रक्षा अधिकारी व यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंन्स कम्पनी लि० के जिला प्रबन्धक सोमनाथ चटर्जी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एंव पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना खरीफ के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर विकसित कृषि संकल्प अभियान में समायोजित किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों के मध्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। जिससे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एंव पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना खरीफ में फसल बीमा में प्रतिभाग करने हेतु जागरूक किया जा सके। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ में किसानों की भगीदारी बढायी जा सके। जनपद के बीमित किसानों की बीमित फसलों में क्षति होने पर किसानों द्वारा बीमा कम्पनी की हेल्पलाईन नं0 14447 पर अथवा फसल बीमा कम्पनी कार्यालय एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय में फसल क्षति के सम्बन्ध में 72 घन्टे के भीतर प्रार्थना पत्र देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।