बीडीसी की बैठक में दो करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पारित

  बीडीसी की बैठक में दो करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पारित
आवासों के सर्वे पर खड़े किए सवाल, बीडीओ ने दिया जवाब
फोटो परिचय-  बीडीसी की बैठक में भाग लेते सदस्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। ब्लॉक प्रमुख राम शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में दो करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव पारित करते हुए काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मनभावन शास्त्री, जिला पंचायत सदस्य सूबेदार चंद्रशेखर फौजी, अशोक कुमार सिंह, लक्ष्मी शंकर साहू सहित प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चैहान, सहायक विकास अधिकारी अनुपम शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद्र, एआरपी सत्येंद्र सिंह, बाल विकास परियोजना की मुख्यसेविका रजनी बाला, पशु चिकित्सा विभाग से प्रमोद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में सदन में अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य सूबेदार मेजर चंद्रशेखर फौजी ने सदन को अवगत कराया कि आवासों के सर्वे में डोगरा मापदंड अपनाया जा रहा है। प्रधान के अपोजिट लोगों के आवासों का सर्वे नहीं किया जा रहा। मृतक प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं उन्होंने सदन को एक बार फिर अवगत कराया कि हैंडपंपों का रिपोर्ट के साथ-साथ रुकी हुई पेंशन जल्द से जल्द दिलाई जाए और सचिवों को इसकी जिम्मेदारी दी जाए। खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चैहान एवं सहायक विकास अधिकारी अनुपम शर्मा ने सदस्य के प्रश्नों का उत्तर दिया। बताया गया कि जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र उसी स्थल को इंगित करके वहीं बनता है जहां जन्म और मृत्यु हुई हो। इसके लिए 21 दिन के पहले प्रमाण पत्र नहीं बनवाने पर लोगों को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। संवत के क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवशरण मौर्य ने सदन को अवगत कराया कि सैकड़ों लोगों की पेंशन अभी तक रुकी पड़ी हुई है। उन्होंने विकलांगों को ऋण योजना से जोड़ने की बात कही। यह आरोप लगाया कि योजनाएं कागजों पर ही चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चालू आयुष्मान,जननी सुरक्षा आदि की जानकारी देते हुए बताया कि नॉर्मल या ऑपरेशन दोनों तरह से प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। शिक्षा विभाग सत्येंद्र सिंह ने योजनाओं की जानकारी दी। बाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका रजनी बाला ने प्रधानों से विरोध किया कि वे आंगनबाड़ी केदो के भवन का प्रस्ताव अवश्य भेज दें। बाल वाटिका, मातृ वंदना योजना, हॉट फूड के साथ-साथ उन्होंने कनकपुर में आंगनबाड़ी केंद्र की फस्र्ट टूटी है उसे बनवाने का अनुरोध किया। प्रमोद कुमार ने पशु धन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। एनआरएलएम से राम निरंजन सिंह ने कविता के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। सदन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए अधिकतर इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण की मांग रखी। प्रस्ताव देने वाले सदस्यों में कृष्णा देवी, चंद्र किशोर साहू, पंकज सिंह, नकुल सिंह यादव, सावित्री देवी, फूल सिंह, रामा देवी, सावित्री देवी, रमेश कुमार, राहुल कुमार, चंदा देवी, नजबुद्दीन, जगदीश, चंद्रपाल, सुनीता देवी, अमित मौर्य, शिव कुमार, रामसुमेर निर्मल, उमेश कुमार, गुरु प्रसाद, राम कुमार, श्यामू सविता रजपाल आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *