ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़- फतेहपुर 1 दिसंबर अखिलभारत बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जाने का किया विरोध
हिंदू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में प्रमुख रूप से बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर भीषण नरसंहार, देवी देवताओं के मंदिर तोड़े जाने तथा साधुओं की गिरफ्तारी की कटु आलोचना करते हुए भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने कहा कि बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है
वहां की सरकार हिंदुओं की सुरक्षा और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कर पाने में नाकाम सिद्ध हो रही है । उन्होंने कहा कि देशद्रोह के झूठे आरोपमें चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी कथा अन्य निर्दोष ब्रह्मचारियों को गिरफ्तारी अत्यंत ही निन्दनीय और और दुखद है केंद्र की मोदी सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करके दबाव बनाए और निर्दोष साधू सन्यासियों की शीघ्र रिहाई करा कर क्षतिग्रस्त मंदिरों को पुनः निर्माण करवाने का कार्य कराये। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री करण सिंह पटेल, जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य, रामगोपाल शुक्ला, प्रांजुल मणि, राम सिंह मौर्य ओमप्रकाश, श्रवण कुमार, अनमोल शुक्ला सूरज शुक्ला, संगीता गुप्ता सपना सिंह, डॉ प्रमोद पांडे अर्जुन प्रसाद आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे