पंजाब में अमृतपाल सिंह को CM बनाने की तैयारी, पार्टी ने 2027 के लिए बनाया उम्मीदवार

चंडीगढ़- पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति में अभी से ही गतीविधियां तेज हो गई है। खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, अकाली दल (वारिस पंजाब दे) ने अमृतपाल सिंह को अगला सीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया है।

पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह फिलहाल असम की जेल में बंद हैं। पंजाब पुलिस ने 2023 में अमृतसर के बाहरी इलाके में एक पुलिस थाने पर हमला करने के आरोप में उन्हें फिर से गिरफ्तार किया था और असम के डिब्रूगढ़ की एक स्थानीय अदालत से ‘ट्रांजिट रिमांड’ हासिल की थी। रिपोर्ट के अनुसार, फरीदकोट सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले डेढ़ साल तक अमृतपाल सिंह का प्रचार करने की अपील की है। अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को अजनाला की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। पंजाब पुलिस नौ अप्रैल को पपलप्रीत को हिरासत में लेने के लिए असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल पहुंची थी। डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के तहत उनकी एक साल की हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *