Punjab पटियाला। Farmers Protest: सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से जुड़े किसान बुधवार को प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन करेंगे।
मोर्चा ने घोषणा की है कि किसान दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक राज्य भर में 23 स्थानों पर ट्रेनें रोकेंगे। इसी बीच खनौरी में 22 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार नाजुक होती जा रही है।