पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही उजागर, 15 लाख की सड़क एक महीने में ही उखड़ी
पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही उजागर, 15 लाख की सड़क एक महीने में ही उखड़ी
पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही उजागर, 15 लाख की सड़क एक महीने में ही उखड़ी रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर– लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। विदोखर से पलरा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 15 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कराई गई सड़क मात्र एक महीने में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। सड़क की सतह से जगह-जगह घास उग आई है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क मरम्मत के दौरान मानकों को पूरी तरह दरकिनार किया गया। घटिया सामग्री के उपयोग और सही तरीके से कार्य न किए जाने के कारण सड़क बेहद कम समय में खराब होने लगी। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे मामले में अधिशासी अभियंता और ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो सड़क जल्द ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाएगी, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होगी।
इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो समाचार लिखे जाने तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।