पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से देवकली में लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से देवकली में लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से देवकली में लोगों की मुश्किलें बढ़ीं दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — देवकली क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराए गए सीसी रोड निर्माण में भारी अनियमितता सामने आई है। बीते कुछ दिनों पहले जिस सड़क पर सीसी का निर्माण कराया गया, वह तकनीकी रूप से सही साबित नहीं हो सका। यह सड़क कई गांवों के आवागमन का मुख्य मार्ग है, लेकिन निर्माण कार्य को आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सड़क की कुल चौड़ाई लगभग 3 मीटर है, जबकि विभाग द्वारा केवल 2 मीटर चौड़ाई में ही सीसी डाली गई और शेष हिस्सा छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूछताछ करने पर विभागीय कर्मचारियों ने अगल-बगल छोड़े गए हिस्से में इंटरलॉकिंग कराने की बात कही थी, लेकिन अब तक वह कार्य पूरा नहीं हुआ है।
सीसी रोड के दोनों ओर गहरे गड्ढे बन गए हैं, साथ ही नालियों का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। इससे पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क संकरी होने के कारण एक समय में केवल एक ही वाहन निकल पाता है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पैदल चलने वालों के लिए हालात और भी खतरनाक हैं, कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जल्द से जल्द अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने और सड़क को सुरक्षित बनाने की मांग की है।