बेरोजगारी पर न यूपीए सरकार जवाब दे पायी, न एनडीए : राहुल

नयी दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है और इस बारे में युवाओं को कोई स्पष्ट जवाब देने में यूपीए और एनडीए दोनों की सरकारें विफल रही हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गये धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर प्रयास किया, लेकिन यह विचार विफल रहा, क्योंकि विनिर्माण दर घट गयी। उन्होंने यह दावा भी किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ नया नहीं था और यह पिछले कुछ वर्षों की तरह ही था।
राहुल ने कहा, ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान जो कहा जा रहा था, उस पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए मुझे संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मैंने लगभग वही अभिभाषण पिछले साल और उससे पहले के साल भी सुना था।’ सदन में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं द्वारा तय होगा, इसलिए कुछ भी कहा जाए तो उसमें युवाओं पर जोर होना चाहिए था। राहुल गांधी ने कहा, ‘हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं, न तो यूपीए सरकार बेरोजगारी को लेकर युवाओं को कोई स्पष्ट जवाब दे पायी और न ही एनडीए सरकार कुछ कर पायी… मेरी इस बात से प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे।’
राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ की पहल की। यह अच्छा विचार था, प्रधानमंत्री ने प्रयास किया, लेकिन यह विफल रहा। एक देश के रूप में हम विनिर्माण में विफल रहे हैं।’ उन्होंने दावा किया कि विनिर्माण का काम चीन की कंपनियों को दे दिया गया है। राहुल ने मोबाइल फोन दिखाते हुए कहा, ‘यह मेड इन इंडिया नहीं, बल्कि असेंबल्ड इन इंडिया है।’
महाराष्ट्र में 70 लाख मतदाता कैसे बढ़ गये
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ने पर सवाल उठाया। उन्हाेंने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच, हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या के बराबर लोगों को महाराष्ट्र की मतदान सूची में जोड़ा गया। लगभग 70 लाख नये वोटर अचानक आ गये। उनका कहना था कि महाराष्ट्र में जितने वोटर पांच साल में नहीं जुड़े, उससे ज्यादा वोटर पांच महीने में जुड़ गये। राहुल ने यह भी कहा कि वह आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन चुनाव आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए।
सोनिया के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस
भाजपा के आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सांसदों के एक समूह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘अपमानजनक और निंदनीय’ शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के खिलाफ सोमवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘सोनिया गांधी ने अंग्रेजी में ‘पुअर लेडी, टायर्ड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका हिंदी में अर्थ ‘बेचारी’ और ‘थकी हुई’ है।’ राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी विशेषाधिकार हनन का एक अलग नोटिस दिया, जिसमें निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *