तीमारदारों व असहायों को ठण्ड से निजात दिलाएगा रैन बसेरा

   तीमारदारों व असहायों को ठण्ड से निजात दिलाएगा रैन बसेरा
जिला अस्पताल के रैन बसेरा का चेयरमैन ने किया उद्घाटन
फोटो परिचय-  जिला अस्पताल में रैन बसेरा का जायजा लेते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा अस्थाई रैन बसेरा का निर्माण सार्वजनिक स्थानों में कराया जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में बने अस्थाई रैन बसेरा का चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
अस्थाई रैन बसेरा का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस रैन बसेरा के बन जाने से अब जिला अस्पताल में उपचार कराने आने वाले मरीजों के तीमारदारों के अलावा भटकने वाले असहायों को रात्रि में भीषण ठण्ड में इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। अस्थाई रैन बसेरा में वह रात गुजार सकते हैं। रैन बसेरा में सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिसमें रजाई, गद्दा व पीने का पानी भी उपलब्ध रहेगा। रैन बसेरा कर्मचारी को हिदायत दी गई कि किसी भी तरह की दिक्कत यहां रूकने वाले लोगों को नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, शादाब अहमद, संजय लाला श्रीवास्तव, ऋतिक पाल, अतीश पासवान, विवेक नागर, राशिद, आफताब अहमद, भिक्कू मामा, राम सिंह पटेल, नगर पालिका परिषद कार्यालय से सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, केआर चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, क्षेत्रीय सुपरवाइजर मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *