#Rakesh sachan सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया बदला: राकेश सचान

  सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया बदला: राकेश सचान
एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
फोटो परिचय-  कैबिनेट मंत्री राकेश सचान।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। एक ट्रैक्टर एजेंसी के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं है वह जो कुछ कहता है वह करता नहीं है। सीज फायर के बाद भी वह लगातार ड्रोन के अटैक कर रहा है लेकिन हमारा देश और देश की सेना दबने वाली नहीं है। सैकड़ो आतंकवादी मारकर पहलगाम की घटना का बदला ले लिया है।
बिंदकी कस्बे के ललौली रोड में ट्रैक्टर एजेंसी के उद्घाटन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पहुंचे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं है जो कहता है वह करता नहीं। लगातार उनके ड्रोन के अटैक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कह दिया है कि कश्मीर की कोई बात नहीं होगी जब भी बात होगी आतंकवाद व पीओके पर होगी। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पहलगाम की घटना के विरोध में देश की सेना ने पाकिस्तान के नौ ट्रेनिंग सेंटर पर हमला कर सैकड़ो आतंकवादी मार गिराए है। देश के लोगों की जो इच्छा थी उसके तहत देश की सेना ने कार्यवाही की है। यदि फिर भी पाकिस्तान नहीं माना तो पुनः करारा जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *