राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन ने आयोजित किया राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव

      रक्तवीर मोनिस को श्रीराम की नगरी में मिला सम्मान
राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन ने आयोजित किया राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव
फोटो परिचय- अयोध्या मंे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते रक्तवीर मोनिस रिजवी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के आयोजित राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में जिले के रक्तवीर मोनिस रिजवी को सम्मान मिला। जैसे ही इसकी जानकारी शहरवासियों को हुई तो सभी ने मोनिस रिजवी को बधाईयां दी। इस महोत्सव में देश के 28 राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों समेत उत्तर प्रदेश के 75 जिलो के रक्तवीर व समाजसेवी सम्मानित हुए।
बताते चलें कि धर्मनगरी अयोध्या के एक पैलेस में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति उत्तर प्रदेश की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महाकुुंभ महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के मुहल्ला बाकरगंज अलीगंज निवासी मोनिस रिजवी को आमंत्रित किया गया था। इस महोत्सव में विभिन्न जिलों के 251 संस्थाओं व रक्तवीर शामिल हुए थे। मोनिस रिजवी को प्रख्यात समाजसेविका डा0 अंजू सिंेह महारानी सिंगरामऊ स्टेट जनपद जौनपुर व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष आकाश गुप्ता समेत कमेटी ने देश व प्रदेश के सभी रक्तदाताओं का स्वागत व अभिनंदन किया। मोनिस रिजवी को यह सम्मान मिलने से जिले का कद बढ़ा और उनके शुभचिन्तकों ने सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से उन्हें बधाई दी। रक्तवीर मोनिस रिजवी ने कहा कि सभी युवाओं को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करके आप किसी का जीवन बचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *