रमवा पंथुवा उपचुनाव: वोटरों में दिखा उल्लास
फोटो परिचय- वोट डालने के बाद ग्रामीण।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। त्रस्तरीय पंचायत उप चुनाव में जिला पंचायत ऐझी वार्ड सहित 333 पदों के निर्विरोध चुने जाने के बाद तीन ग्राम पंचायतों में बुधवार को तीन ग्राम सभाओं में प्रधान पदों के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ। ग्राम रमवा पंथुआ इजुरा खुर्द व नोनारा ग्राम में प्रधान पद पर रिक्त सीट के लिए हुए चुनाव में ग्राम रमवा पंथुआ में 11 बूथों पर वोट डाले गये। जबकि इजुरा खुर्द में दो व नोनारा ग्राम में चार बूथों पर मतदान हुआ। रमवा पंथुआ में प्रमुख प्रत्याशी मोहिनी पत्नी सुनील कुमार, रमेश व राम कुमार के बीच मुकाबला रहा। चुनाव की शुचिता बनाये रखने व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चैबंद व्यवस्था की थी। बूथों के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रही। सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान शाम पांच बजे तक रहा। मतदान होने के बाद पोलिंग पार्टियों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ब्लाक परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में मतपेटिका को रखा गया। शुक्रवार को ब्लाक स्थित मतगणना का कार्य किया जाना है।
———————————————————————————–
रोली टीका लगाकर बोर्ड परीक्षार्थियों को दी विदाई
फोटो परिचय- बोर्ड परीक्षार्थियों को टीका लगाकर विदाई देते प्रधानाचार्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के खुशवक्तरायनगर स्थित ऊषा शोध इण्टर कालेज में बोर्ड परीक्षार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय तिवारी ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी परीक्षार्थियों को लेखन सामग्री एवं रोली टीका लगाकर भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करें और मन लगाकर बोर्ड परीक्षा में सहभागिता करके अच्छे नंबर लगाकर अपने व अपने विद्यालय का नाम रोशन करने का काम करें। उन्होने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पीपी तिवारी, चन्द्रभूषण द्विवेदी, राकेश, गाजी, शत्रुघन, रश्मि, कीर्ती, कशिश, अलका तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
– महिला महाविद्यालय बिंदकी की छात्राओं ने लगाई झाडू
फोटो परिचय- रैली निकालती महाविद्यालय की छात्राएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। सर्वप्रथम स्वयंसेवी छात्राओं ने मुरादपुर गांव में झाड़ू लगाकर व रैली निकाल कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इसके पश्चात् ग्रामवासियों से संवाद करके वर्ष भर के समस्त कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया। ग्रामीणों का आहवान किया कि अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें। अपने शरीर के साथ-साथ घर व सड़क पर भी नियमित साफ-सफाई रखनी चाहिए। क्योंकि गंदगी से ही तमाम संक्रामक बीमारियों का जन्म होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रत्नेश विश्वकर्मा, डॉ० प्रियंका रानी व मुरादपुर गांव के निवासी तथा स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रहीं।