रेंजर्स शिविर का समापन, छात्राओं ने तैयार किया बाटी चोखा
– सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दिए कई संदेश
फोटो परिचय- शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डॉ. बीआर अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेंजर्स समिति व मिशन शक्ति फेज 5 के तत्वाधान में चल रहे रेंजर्स शिविर के समापन पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड अतुल सिंह यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जिला मार्गदर्शक कैप्टन अर्चना सिंह व ब्लॉक गाइड कैप्टन शैलेन्द्री प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहे। जिसमें सावित्री बाई फुले टीम ने बेखौफ आजाद संगीत, रानी लक्ष्मी बाई टीम ने ए मेरे वतन के लोगों संगीत, महादेवी वर्मा टीम ने नुक्कड़ नाटक, सरोजनी नायडू टीम ने हिंद देश के निवासी पर संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना, रेंजर्स प्रभारी अनुष्का छौंकर के अलावा समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।
कैंप के समापन पर छात्राओं ने अपने-अपने कैंप पर बाटी चोखा व्यंजन बिना बर्तन के प्राकृतिक विधि से तैयार किया। सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति फेज 5 के तहत छात्राओं द्वारा पौराणिक मान्यताओं पर आधारित मां दुर्गा और मां काली का रूप धारण कर नृत्य किया गया। डॉ० जिया तसनीम, डॉ राज कुमार व आनंदनाथ ने टीमों का निरीक्षण कर उनका मूल्यांकन किया। प्राचार्य ने रेंजर्स के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ चारू मिश्रा ने किया। रेंजर्स प्रभारी अनुष्का छौंकर व समिति के सदस्य डॉ0 जिया तसनीम और मिशन शक्ति प्रभारी प्रोफेसर शकुंतला सहित प्रो0 सरिता गुप्ता, पूर्व रेंजर्स समिति प्रभारी प्रो0 मीरा पाल, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, प्रो0 प्रशांत द्विवेदी,श्री शरद चंद्र राय, डॉ0 चारु मिश्रा, डॉ0 चंद्रभूषण, डॉ0 राजकुमार, आनंदनाथ के अलावा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।