मतदाता सूची शुद्धिकरण को 18 जनवरी विशेष अभियान: बूथों पर ड्राफ्ट सूची का वाचन, जनभागीदारी पर जोर”
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जनपद जालौन — 16 जनवरी 2026। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले मतदाता सूची शुद्धिकरण विशेष अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का त्रुटिरहित होना आवश्यक है। इस उद्देश्य से समस्त बीएलओ 18 जनवरी को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे और ड्राफ्ट मतदाता सूची व एएसडीडीआर सूची का वाचन कर नागरिकों को जानकारी देंगे। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि प्रत्येक नागरिक तक सूचना पहुंचे।
ग्राम पंचायत क्षेत्रों में प्रचार हेतु ग्राम प्रधानों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से उद्घोषणा कराने, तथा लेखपाल, स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय कार्मिकों व अन्य कर्मचारियों से समन्वय करने को कहा गया। नगर क्षेत्रों में वार्ड सभासदों के माध्यम से प्रचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ सुबह 10:45 बजे से शाम 4:15 बजे तक पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे। उन्हें फॉर्म-6 व 7 की 50-50 प्रतियां, फॉर्म-8 की 100 प्रतियां तथा डिक्लेरेशन फॉर्म की 50 प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर सहायक की तैनाती, बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल व स्वच्छ शौचालय—विशेषकर महिला बीएलओ के लिए—अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही राजनीतिक दलों के बीएलए को पूर्व सूचना देकर आमंत्रित करने, ग्राम प्रधानों, वर्तमान/पूर्व वार्ड सदस्यों, राशन डीलरों व स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। अभियान की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करने व मीडिया को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान मतदाता सूची को पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें प्रशासन और जनता की संयुक्त भागीदारी लोकतंत्र को और सशक्त बनाएगी।