रेडक्रास चेयरमैन ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
फोटो परिचय- जरूरतमंद को कंबल देते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ठण्ड व शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस ठण्ड में सबसे अधिक बेसहारा, वृद्ध, दिव्यांगजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाने की पहल इस वर्ष भी रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव ने शुरू कर दी। उन्होने राधानगर पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
कंबल हाथों में पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने डा. अनुराग के इस प्रयास की जमकर सराहना की। डा. अनुराग ने बताया कि आज राधानगर के जरूरतमंद वृद्ध, दिव्यांगजनों के बीच कंबल बांटे गए हैं। इसके अलवा सोमवार की रात भी ज्वालागंज, सदर अस्पताल व कलक्टरगंज में घूम कर सर्दी में बिना रजाई व कंबल के खुले आसमान के नीचे बैठे जरूरतमंदों को कंबल दिए गए। उन्होने बताया कि यह अभियान पूरी सर्दी चलता रहेगा। जिस किसी को भी कंबल की आवश्यकता हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सुनील जोशी उपस्थित रहे।