रेडक्रास चेयरमैन ने बच्चों को वितरित की होम्योपैथिक दवा, राष्ट्रीय ध्वज किया प्रदान
रेडक्रास चेयरमैन ने बच्चों को वितरित की होम्योपैथिक दवा, राष्ट्रीय ध्वज किया प्रदान
रेडक्रास चेयरमैन ने बच्चों को वितरित की होम्योपैथिक दवा – हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज किया प्रदान
फोटो परिचय- हर घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान करते रेडक्रास चेयरमैन। संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती, दि होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि वितरण व हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया।
डॉ अनुराग ने प्राथमिक विद्यालय मसवानी प्रथम के 35, प्राथमिक विद्यालय महाजरी कांशीराम कालोनी के 25 कुल 60 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि व राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। डॉ अनुराग ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया गया। जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने, शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने के लिए बताया तत्पश्चात बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया। 13 से 15 अगस्त तक घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने व 15 अगस्त के बाद सम्मान सहित उतारकर रखने के लिए कहा। सभी बच्चे भारत माता की जय, वन्देमातरम, झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शबनम जहां व प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।