महिलाओं को रेडक्रास चेयरमैन ने सौंपी हाइजीन किट
– राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका आसिया ने किया था चिन्हित
फोटो परिचय- महिलाओं को हाइजीन किट वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव लगातार जनसेवा के कार्यों में लगे हुए हैं। कभी वह डेंगू व चिकनपाक्स से बचाव का अभियान चलाते हैं तो कभी बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए होम्योपैथिक औषधि का वितरण करते हैं। इसके अलावा वृद्धजन आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों की सेवा करने का काम भी उनके द्वारा किया जाता है। इन दिनों वह लगातार महिलाओं को हाइजीन किट वितरण करने का काम कर रहे हैं।
मंगलवार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका आसिया फारूकी द्वारा चिन्हित अति जरूरतमंद 32 महिलाओं को हाइजीन किट वितरित करने के लिए रेडक्रास चेयरमैन डा. अनुराग पहुंचे। उन्होने सभी जरूरतमंद महिलाओं के बीच हाइजीन किट में नहाने का साबुन, कपड़े धुलने का साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर आयल, सेनेटरी पैड सहित अन्य वस्तुएं देने का काम किया। जिन्हें पाकर महिलाएं खुश हुई और सभी ने चेयरमैन ने इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।