जरूरतमंद दिव्यांगों को रेडक्रास चेयरमैन ने सौंपी सामग्री

  जरूरतमंद दिव्यांगों को रेडक्रास चेयरमैन ने सौंपी सामग्री
फोटो परिचय-  जरूरतमंद दिव्यांगों को सामग्री सौंपते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जरूरतमंदों व असहायों की सेवा करने में समाज की अगली पंक्ति में खड़े रहने वाले रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव ने एक बार फिर ग्यारह अतिजरूरतमंद दिव्यांगों को सामग्री सौंपकर सभी का दिल जीतने का काम किया। सहायता पाकर दिव्यांगजनांे ने डा. अनुराग का आभार जताया।
शिवराजपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव ने रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव को जानकारी दिया कि गांव में ग्यारह ऐसे दिव्यांगजन हैं जिन्हें सहायता की आवश्यकता है। जिस पर रविवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने अति जरूरतमंद ग्यारह दिव्यांगजन को बाल्टी, कंबल, राशन सामग्री में आटा, दाल, चावल, हल्दी, धनिया, नमक, बिस्कुट, रस्क आदि प्रदान कर अल्प सहायता की। सभी दिव्यांगजनों ने डॉ अनुराग को आशीर्वाद प्रदान करने के साथ आभार जताया। इस अवसर पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन की संरक्षिका पद्मिनी श्रीवास्तव, शिवराजपुर पर्यटन विभाग से उत्तम त्रिपाठी, निरंजन गुप्ता, गौरीशंकर कश्यप, पंकज द्विवेदी, बसंत, अंकुल यादव सहित आजीवन सदस्य ऐश्वर्या श्रीवास्तव एडवोकेट, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *