रेडक्रास चेयरमैन ने विद्यालयों में चलाया टीबी जागरूकता अभियान

  टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारों के बीच दिलाई शपथ
– रेडक्रास चेयरमैन ने विद्यालयों में चलाया टीबी जागरूकता अभियान
फोटो परिचय-  टीबी जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने मंगलवार को टीबी जागरूकता, जल संरक्षण व नशामुक्ति अभियान जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज व सुन्दरमती इंटर कॉलेज राधानगर में चलाया। टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारों के बीच सभी को शपथ दिलाई गई।
डॉ अनुराग ने बच्चों को बताया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं। टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है। शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है। टीबी के मुख्य लक्षण दो हफ्ते से लगातार खांसी, रात में पसीना, मुंह से खून, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, वजन कम होना, भूख न लगना, थकान, गर्दन में गांठे इत्यादि हैं। जिनके ऐसे लक्षण हैं उन्हें जिला अस्पताल में दिखाकर जांच अवश्य कराएं। साथ ही यह भी बताया कि टीबी से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग, कुपोषित लोग, डायबिटीज रोगी, धूम्रपान व नशा करने वाले, इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगी के साथ रहने वाले, एचआईवी ग्रसित व मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग ग्रसित होने की सम्भावना अधिक रहती है। साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया। साथ ही टीबी जागरूकता के पोस्टर भी विद्यालयों में लगाए गए। अंत में डॉ अनुराग ने सभी को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई। सभी बच्चे टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे। साथ ही सभी बच्चों को जल संरक्षण व नशामुक्ति हेतु भी जागरूक किया। जल संरक्षण की दिशा में सभी को वॉटर बेल लगाने व आरओ से व्यर्थ निकलने वाले पानी को एकत्र कर उपयोग में लाने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर विनय प्रताप सिंह, अशोक मौर्य सहित सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *