डा. हैनीमैन की पुण्यतिथि पर रेडक्रास ने लगाया रक्तदान शिविर
डा. हैनीमैन की पुण्यतिथि पर रेडक्रास ने लगाया रक्तदान शिविर
डा. हैनीमैन की पुण्यतिथि पर रेडक्रास ने लगाया रक्तदान शिविर
– सीडीओ व सीएमओ ने फीता काटकर किया शुभारंभ – सीडीओ समेत पच्चीस लोगों ने किया रक्तदान, 25 ने कराया रजिस्ट्रेशन
फोटो परिचय- रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते सीडीओ व चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ सैमुएल हैनीमैन की 182 वीं पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित रहे। शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पौधा भेंटकर डॉ अनुराग ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने डॉ सैमुएल हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुल 25 रक्तदान हुए व 25 लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी के शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। सीडीओ व चेयरमैन ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदानियों में सर्वप्रथम सीडीओ ने रक्तदान किया, तत्पश्चात जिला विकास अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार कुशवाहा व उनकी धर्मपत्नी अंजना देवी कुशवाहा, मोहित कुमार, अखिलेश, विजय कुमार चौरसिया, सुशील कुमार, बृजेश सिंह, धीरेंद्र अवस्थी, आशीष कुमार शुक्ल, सूरज सविता, शुभम सिंह, विश्वनाथ तिवारी, रवि सिंह, अवनीश अग्रहरि, मित्रा मधुकर, योगेंद्र सिंह, शादाब हुसैन, रंजीत सिंह, आनंद श्रीवास्तव, नीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार ने मानवता के हितार्थ रक्तदान किया। शिविर में 11 व्यक्तियों ने पहली बार रक्तदान किया। डॉ अनुराग ने जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को फल व बिस्कुट का भी वितरण किया। इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह, सर्वेश गुप्ता, डॉ पंकज रस्तोगी, संजय कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, गोरेलाल, जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से डॉ अभिषेक सिंह, अशोक शुक्ल, बृज किशोर, अजय कुमार, राजू कैथवास, नरेंद्र सिंह, कमला प्रसाद, गोविंद प्रसाद, सुभाष चंद्र मौर्य उपस्थित रहे।