शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देते रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी

मुंबई हमले में शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि
फोटो परिचय- शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देते रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद में लगे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुंबई में आतंकी हमले में मारे गए सभी पुलिस के जवानों की 16 वी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। फिर सभी लोग अपने हाथ में मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च किया। मार्ग में सभी लोग 26/11 के मुंबई हमले का बलिदान, नहीं भूलेगा हिंदुस्तान, वन्देमातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर दिनेश श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, सुनीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण अवस्थी एडवोकेट, अंगद सिंह, प्रशांत पाटिल, चैतन्य कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, रज़ा अब्बास, कौशल श्रीवास्तव, प्रवीण प्रसून, आचार्य रामनारायण, केके सिंह, राम प्रकाश मौर्य, कौशल कुमार श्रीवास्तव, सोमदत्त मौर्य, संजीव सिंह सहित तमाम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *