स्वतंत्रता दिवस पर रेडक्रास सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर
स्वतंत्रता दिवस पर रेडक्रास सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर
स्वतंत्रता दिवस पर रेडक्रास सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर
– सीएमओ व एसडीएम ने किया उद्घाटन, छह ने किया रक्तदान
फोटो परिचय- रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते सीएमओ व रेडक्रास चेयरमैन। ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। स्वतंत्रता दिवस पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मानस ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरि व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम सदर अनामिका श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
शिविर का शुभारंभ सीएमओ व एसडीएम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अतिथियों को बैज अलंकरण, माल्यार्पण व डायरी भेंटकर चेयरमैन डॉ अनुराग ने सम्मानित किया। कुल 6 रक्तदान हुए व 10 लोगों ने अगली बार शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। सीएमओ, एसडीएम व रेडक्रॉस चेयरमैन ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदानियों में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, अरविंद कुमार, हिमांशु श्रीवास्तव, शहनूर आलम व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में मनीष कुमार व मानवेन्द्र प्रताप ने मानवता के हितार्थ रक्तदान किया। एसडीएम ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया। डॉ अनुराग ने सभी रक्तदानियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, गोरेलाल, राशिद हुसैन, अशोक शुक्ला, संयोजक रक्त संचरण समिति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व मानस ब्लड बैंक से कैलाश, अमन, अनुस, अनामिका उपस्थित रहें।