रेजांगला रज कलश यात्रा पहुंची जनपद, देशभक्ति से गूंज उठा माहौल

       रेजांगला रज कलश यात्रा पहुंची जनपद, देशभक्ति से गूंज उठा माहौल
जगह-जगह लोगों ने किया यात्रा का भव्य स्वागत
– फौजियों का माल्यार्पण कर किया सम्मान
फोटो परिचय- (1) रेजांगला रज कलश यात्रा का स्वागत करते यादव महासभा के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। देशभक्ति से ओतप्रोत रेजांगला रज कलश यात्रा शुक्रवार को जनपद पहुंची। हर ओर भारत माता की जय और भारत के अमर शहीद अमर रहें के जयघोष गूंज उठे। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की संचालित यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा सैनिक गेस्ट हाउस से निकली जो लखनऊ बाईपास होते हुए पक्का तालाब, बाकरगंज, ज्वालागंज, खागा में रेजांगला प्रभारी बनाए गए चौधरी राजेश यादव के आवास में भी स्वागत हुआ। खैरपुर कटोघन में स्वर्गीय शिव नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी स्वागत हुआ। यात्रा में शामिल फौजियों का लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। जनपद में यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा विंग प्रभारी चौधरी राजेश यादव ने किया। राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा का नेतृत्व महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज यादव कर रहे हैं। इस अवसर पर यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट व ऑल इंडिया प्रभारी तेलंगाना से किरण सिंह यादव ने उपस्थित जनसमूह को रेजांगला युद्ध का गौरवशाली इतिहास बताया। राष्ट्रीय महासचिव मनोज यादव ने अमर बलिदानियों की गाथा सुनाई। जिसे सुनकर लोग भाव-विभोर हो उठे। कार्यक्रम में जनपद के सभी प्रमुख यादव नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही सर्वसमाज एवं कई सामाजिक संगठनों ने भी इस ऐतिहासिक यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा में वीर सिंह यादव पूर्व सैनिक, सुरेंद्र सिंह, अंशु यादव, भूप सिंह, नरसिंह, उमेश, शहंशाह अब्दी, शीबू खान, त्रिभुवन सिंह, अश्वनी कुमार, अमित पाल, विनय, ध्यान सिंह, राहुल, वीर सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *