माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सड़क पर रह रहे निराश्रित व्यक्तियों हेतु रेस्क्यू अभियान संचालित
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ — जालौन- माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ में योजित ज्योति राजपूत बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य के सम्बन्ध में दिनांक 24.11.2025 को पारित आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय एवं जिला विकास अधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में गठित विभिन्न विभागों की समितियों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य जनपद स्तर पर कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त अथवा आपात स्थिति में रह रहे व्यक्तियों की पहचान कर उनके पुनर्वासन की कार्यवाही करना रहा। उक्त क्रम में 07 संयुक्त टीमों द्वारा रामकुंड, उरई क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क पर रह रहे लोगों को शासन की पुनर्वास संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आवश्यक कार्यवाही की गई।

रेस्क्यू अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग से डॉ. आनंद वर्मा, श्रम विभाग से जगदीश वर्मा, महिला कल्याण विभाग से जुली खातून एवं प्रतीक्षा सिंह, डूडा विभाग से अहमद, समाज कल्याण विभाग से देवेंद्र त्रिवेदी, पुलिस विभाग से राजकुमार वर्मा तथा महिला थानाध्यक्ष उमा सैनी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
अभियान के माध्यम से सड़क पर रह रहे निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों के पुनर्वासन की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए।

